हि‍मशिक्षा शैक्षिक समाचारों/ सूचनाओं और विचार विमर्श का स्‍वैच्छिक, गैर सरकारी और अव्‍यवसायिक मंच। आप शैक्षिक लेख शिक्षा से जुड़ी जानकारी और अपनी पाठशाला की गतिविधियों की जानकारी इस मंच पर सांझा कर सकते है। हिमशिक्षा के लिए शैक्षिक गतिविधियों को प्रेषित करें। आप भी इस मंच को सहयोग दे सकते है आप सम्‍पर्क करें हिमशिक्षा की जानकारी आप मेल से अपने मित्रों को दें सकते है आपका ये कदम हमें प्रोत्‍साहित करेगा Email this page

दीप राम रा. व. मा. पाठशाला कुमारसेन स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष चुने गए

 
              गत छ: मई को रा. व. मा. पाठशाला कुमारसेन की नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठ्न किया गया ! इस में दीप राम आज़ाद को सर्व सम्मति से तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया ! अन्य सदस्यों का चुनाव भी सम्मति से हुआ ! इस अवसर पर विदयालय प्रमुख श्री योगेंद्र मखैक ने अभीभावकों से विद्यालय् का सहयोग करने की अपील की ! आम सभा में सभी अध्यापक मौजूद थे !

1 comments: